Positive Attitude Shayari Quotes in Hindi(2022) (2023)

चाँद हो या सूरज,

चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर

शायद मै इसलिए पीछे हूँ,

मुझे होशियारी नही आती!!

बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,

मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती तो

हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती..

तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…

इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में तकदीर बदलती रहती है,

शीशा तो वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।

वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता,

ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..

ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं

Khubsurat Attitude Shayari, Attitude Shayari Dp

हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ..

जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,

नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!

ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं,

शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,

बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है…

Attitude Shayari Nazarandaaz

कोशिश इतनी ही होती है,

की रुठे ना हमसे कोई! वरना नजरअंदाज करने वालों से

नज़र हम भी नही मिलाते।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,

कौन कब बदला सबका हिसाब है।

बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा

तुम्हारा सिर्फ वक़्त है, हमारा दौर होगा…

Also Read:-

Ansh Pandit Shayari 2022

Ansh Pandit Good Morning Quotes in Hindi

Ansh Pandit Quotes For Life In Hindi

Ansh Pandit Love Shayari in Hindi 2022

Ansh Pandit Shayari in Hindi 2022

Positive Attitude Shayari Quotes in Hindi

जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे,

वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे..

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो

लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो!

कितनी भी सजा दो काफी नहीं होती,

कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी माफी नहीं होती।

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए,

दुसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर होता है।

पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी, एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी 2022

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तब गम मिलते हैं,

हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!!

मेरी फितरत समझने के लिए बस इतना जान लो, जो शख़्स एक बार

मेरी नज़र से उतर गया फिर मुझे फर्क नही पड़ता वो किधर गया।

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,

जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी…

नफरत है गुरुर नहीं, दुबारा इश्क़ मंजूर नहीं..

मुझे मत मिलाओ किसी और में,

मुझसा कोई नही है इस दौर में।

कोई जान भी ले ले हराकर, मुझको मंज़ूर है,

धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।

अभी तो अच्छे लोगों चा राज है दुनिया में,

जब कमिनों की बारी आएगी तो बादशाह हम होंगे।

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….

ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…

पॉजिटिव थिंकिंग शायरी इन हिंदी 2022

ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है,

वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है..!

अपने साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,

तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,

हमसे ज़माना खुद है..ज़माने से हम नहीं- जिगर मुरादाबादी

जरूरी नहीं की सबकी नज़रों में अच्छे ही बनों,

कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का मज़ा ही कुछ और है।

तू सचमुच जुड़ा है अगर मेरी जिंदगी के साथ..

तो क़ुबूल कर मुझे मेरी हर कमी के साथ…

मुफ्त में नही सीखा उदासी मे मुस्कुराने का हुनर,

इसके बदले ज़िन्दगी की हर खुशी तबाह की है

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,

हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

What Is Positive Attitude in Hindi

किसीकी क्या मजाल जो खरीद सकता हमको,

वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के!

जँहा से तुम्हारी बादशाही खत्म होती है,

वहां से हमारी नवाबी शुरू होती हे….!!

तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,

ख़ुशबू तो खुद ही बता देती है, कौन सा फूल है..

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे…

शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!!

करीब रहने से नाम बदनाम है,

इसलिए अब दूर से ही सलाम है।

दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा

बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!

Positive Attitude Shayari Quotes in Hindi

“हमारा अंदाजा कोइ ना लगाए तो ही ठीक रहेगा..

क्योकी अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है,

तुफान का नहीं”

वक्त ही तो है बदल जाएगा,

आज तेरा है कल मेरा होगा..

मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊ,

तुझे तक़दिर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए!!

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है

दुनिया हमारे शौक की नहीं,

हमारे तेवर की दिवानी है!!

हम मोहब्बत में no.1 तो attitude में star है…

Hacker Attitude Shayari in Hindi, Nawabi Attitude Shayari in Hindi

फिर सामने हुस्न की मलिका हो या दुश्मन,

सब अपने ही fan है”

बहुत देखा जीवन में समझदार बनकर,

लेकिन खुशी हमेशा पागलपन से ही मिली..

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,

पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मैं।

हर बार माफ़ी मांगता हूँ तो ये मत समझना की ग़लती मेरी है..

बस तुझसे जुदा होंने से डर लगता हैं”

Attitude Shayari For Whatsapp

“प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,

अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे।

Attitude Shayari in Hindi for Boyfriend

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं,

खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..

दुश्मन के शोर से पता चलता है!!

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से..

हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

Joker Attitude Shayari in Hindi, Nafrat Attitude Shayari

“मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में…

वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में”

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,

शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…

“वो पसंद ही क्या?

जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पड़े…”

हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में ….

तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में..

Hatke Attitude Shayari

“तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,

तो सही हो तुम…

क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै…”

रियासते तो आती जाती रहती हैं मगर

बादशाही करना तो….

आज भी लोग हमसे सीखते हैं!!

जो दौर गुजरता नहीं,

हम उस दौर से गुजरे है।

ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना

देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

Self Confidence Attitude Shayari

“दौलत तो विरासत में मिलती है,

लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है”

करीब रहने से नाम बदनाम है,

इसलिए अब दूर से ही सलाम है।

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,

हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

“फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,

तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से…”

आप जैसे हो वैसे ही रहा करो क्योंकि,

ओरीजनल की कीमत डुप्लिकेट से बहुत ज्यादा होती है।

अवसर उसी व्यक्ति को मिलता है

जिसमें उसे भुनाने की काबिलियत होती है।

दुनिया में हर चीज़ उठायी जा सकती है,

पर एक गिरी हुई सोच कभी नहीं उठती।

बहुत ही महँगे किरदार है ज़िंदगी में दोस्तों,

समय आने पर सबके भाव एक साथ बढ़ जाते हैं।

काफिला एक दिन भी तेरे पीछे होगा,

बस तू अकेले चलना शुरू तो कर।

इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए,

क्योंकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।

उस जगह पर खामोश रहना अच्छा होता है जहाँ…

दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत का बखान करते हों।

ज़माने में वही आगे बढ़ता है,

जो अपने आपको बदलता है।

अगर किसी से पन्गा ले ही लिया है तो,

उसकी ज़िन्दगी का रोड़ा नहीं स्पीड ब्रेकर बनो।

Attitude Shayari in Hindi Text, Zindagi Attitude Shayari in Hindi Text

इंसान के अंदर अगर साहस और जिद हो तो ,

उसके सामने कोई भी बाधा नहीं आ सकती।

अपने निशान कुछ इस कदर बनाओ,

कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलने लगें।

लोगों से रिश्ते निभाने के लिए…

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,

उन खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं।

आप अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,

आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

आपके और आपकी सफलता के बीच में,

सिर्फ और सिर्फ आपकी सोच खड़ी है।

कई ठोकरों के बाद भी संभलता रहा हूँ मैं,

गिर-गिर कर उठ खड़ा हूँ और चलता रहा हूँ मैं।

Zindagi Attitude Shayari in Hindi, Urdu Shayari in Hindi 2 Lines Attitude

शिकायतें तो सभी को है जिंदगी से,

पर जो जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते।

अगर आप अपने ऊपर काबू कर लो,

तो आपके सभी सपने भी कबूल हो जायेंगें।

हम नहीं बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज़ वही पुराना होगा।

अगर आपको ज़माने के साथ चलना है तो,

चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।

महानता कभी न गिरने में नहीं है,

बल्कि हर बार गिरकर उठ खड़े हो जाने में है।

खास कर गिरे हुए लोग हमारी ज़िन्दगी में आकर,

हमें दुनिया के सबसे महँगे सबक दे जाते हैं।

Attitude Shayari Hindi Mein Do Line, Ziddi Attitude Shayari in Hindi

आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,

जो ज़मीन के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते।

अगर आपके अंदर संघर्ष और धैर्य है,

तो आप बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं।

आजकल बहुत खुश रहता हूँ मै क्युँकि…

अब उम्मीद खुद से रखता हूँ दूसरों से नहीं।

हमसे मिलना हो तो आओ गहरे पानी मे,

अनमोल ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिलते।

अगर आप खुद से हार नहीं मानते,

तो आपको दुनिया में कोई नहीं हरा सकता।

सही को सही और गलत को गलत

कहने की हिम्मत रखता हूँ,

इसीलिए मैं रिश्ते कम रखता हूँ।

इसे भी पढ़िए:-

  • Attitude Shayari for Girl in Hindi for Instagram
  • Instagram Attitude Shayari in Hindi
  • Marathi Mulgi Attitude Status
  • Positive Attitude Shayari Quotes in Hindi
  • Zindagi Attitude Shayari in Hindi 2 Line
  • Killer Attitude Dialogue in Hindi
  • Best Attitude Status in Hindi for Husband/Wife
  • Attitude Status in Hindi Royal Nawabi
  • Ansh Pandit Status In English

Positive Attitude Shayari Quotes in Hindi:हिंदी शायरी ऑन पॉजिटिव एटिट्यूड, हिंदी शायरी ऑन पॉजिटिव एटिट्यूडहिंदी शायरी ऑन पॉजिटिव एटिट्यू, इंसान को हमेसा ऊर्जावान रहने की आवश्यकता होती है जिससे वो अपने सारे काम आसानी से कर सके और इसके लिए उसे समय समय पर Positive Attitude दिखने की जरुरत होती है। हिंदी शायरी की सबसे खास बात यह है की Hindi Shayari on Positive Attitude के जरिये आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे और दूसरे व्यक्तिओं में भी 2 Line Hindi Shayari on Positive Attitude के जरिये ऊर्जा का संचार करते रहेंगे।

Here Is Hindi Hain Hum Collection of Positive Attitude, Positive Status, Hindi Shayari, Urdu Shayari, Hindi Shayari on Positive Attitude, हिंदी शायरी ऑन पॉजिटिव एटिट्यूड, 2 Line Hindi Shayari on Positive Attitude, Positive Attitude Status Hindi, Positive Attitude Shayari, Positive Thinking Shayari, Positive Attitude Status in Hindi and Many More.

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Saturnina Altenwerth DVM

Last Updated: 03/05/2023

Views: 5445

Rating: 4.3 / 5 (44 voted)

Reviews: 91% of readers found this page helpful

Author information

Name: Saturnina Altenwerth DVM

Birthday: 1992-08-21

Address: Apt. 237 662 Haag Mills, East Verenaport, MO 57071-5493

Phone: +331850833384

Job: District Real-Estate Architect

Hobby: Skateboarding, Taxidermy, Air sports, Painting, Knife making, Letterboxing, Inline skating

Introduction: My name is Saturnina Altenwerth DVM, I am a witty, perfect, combative, beautiful, determined, fancy, determined person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.