Aman SinghMay 25, 20230
दोस्तों Instagram आजकल बहुत तेजी से Grow हो रहा हैं एक समय था जब इंस्टाग्राम को कोई जनता भी नही था लेकिन आजकल इंस्टाग्राम ने धूम मचा रखा है । आजकल इंस्टाग्राम हर कसी के फ़ोन में नजर आएगा आपको इसी लिए आजकल हर कोई इंस्टाग्राम में फोटो विडियो डालना पसंद करता है लेकिन उसके साथ यदि आप एक Captions भी डालते है तो आपके पोस्ट में चार चाँद लग जाते हैं इसी हम आपके लिए इस पोस्ट में Instagram Captions Hindi लायें है। आशा हैं ये आपको पसन्द आएगा, तो देर किस बात का चलिए शुरू करते हैं -
Hindi Captions For Instagram | इंस्टाग्राम कैप्शन हिन्दी में :-
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे, ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह, उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई, हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया, इंसान अपने आप में कितना सिमट गया।
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर, न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
Attitude & Love Instagram Captions For Instagram | एटीट्यूड & लव इंस्टाग्राम कैप्शन :-
आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए, जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।
इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं, दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद।
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ, हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
बहुत से लोग थे मेहमान मेरे घर लेकिन, वो जानता था कि है एहतमाम किसके लिए।
Cool captions for Instagram | कूल कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर, कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी, देखना ये है चरागों का सफ़र कितना है।
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ, क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।
Life captions for Instagram | लाइफ कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
लकड़ी के मकानों में चरागों को न रखिये, अपने भी यहाँ आग बुझाने नहीं आते।
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
यहाँ लिबास की कीमत है आदमी की नहीं, मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे।
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं, चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे, यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे।
Instagram captions for selfies | इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर सेल्फी :-
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम, सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।
कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूढ़े, ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं।
अक्स-ए-ख़ुशबू हूँ बिखरने से न रोके कोई, और बिखर जाऊँ तो मुझको न समेटे कोई।
खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत, हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं, वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है।
short instagram captions, attitude | शॉर्ट एटीट्यूड कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख, रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए।
पूछा न जिंदगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।
भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम, किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए।
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का, सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
Happy captions for Instagram | हैप्पी कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से, बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई।
निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये, किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है।
Self love captions for Instagram | सेल्फ लव कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती, हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है।
रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला, पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
हर इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ, मुफ़्लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ।
वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता, यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा का डर नहीं लगता।
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं।
Instagram captions for couples | इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर कपल :-
अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी, कितना मुश्किल है बड़े होके बड़े रहना भी।
बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने में, बस सबके गुनाह उजागर नहीं होते।
जलज़ला सा है दिल की गलियो में, शायद तेरे एहसास गुज़रे है इधर से।
हमारी शायरी पढ़कर बस इतना ही बोले वो, कलम छीन लो इनसे लफ्ज़ दिल चीर देते हैं।
कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मैं चालाक हो जाऊं, बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी।
Instagram bio captions | इंस्टाग्राम बायो कैप्शन :-
वाकिफ था मेरी खाना-खराबी से वो शख्स, जो मुझसे मेरे घर का पता पूछ रहा था।
जो रोशनी में खड़े हैं वो जानते ही नहीं, हवा चले तो चरागों की जिंदगी क्या है।
मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते, है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला?
अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी, तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए।
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल, सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
दीदार की तलब हो तो नज़रे जमाये रख, क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है।
Funny Instagram captions For Instagram| फनी इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम :-
शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग…है, खाने को मिले या ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है…!
हल्दी लगाने की उम्र है मेरी और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है।
हर किसी को सफ़ाई मत दीजिये…आप इंसान हैं, डिटर्जेंट नहीं…!
जल्दी का काम शैतान का होता है…इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है।
जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली…इतनी लेट एंट्री मारती है।
A book is only the beginning for a writer. A reader completes it, and you are an example of this. Thank you for taking the time to read my article and giving me honest feedback.
Tags
Hindi PoetryInstagram CaptionsQuotesShayariStatus
- Newer
- Older
Show more